गाजीपुर में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
नई दिल्ली। गाजीपुर इलाके में बुधवार तड़के ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। हादसा एनएच-9 पर गाजीपुर मुर्गा मंडी के पास हुआ। फ्लाईओवर पर चढ़ते समय अचानक ट्रैक्टर पलट गया और चालक उसके नीचे दब गया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त वसुंधरा एंक्लेव, मुल्ला कॉलोनी निवासी मसरूफ के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक मसरूफ भवन निर्माण सामग्री का काम करता था। बुधवार तड़के माल लेकर वह नोएडा की ओर जा रहा था। हादसे के समय ट्रैक्टर की रफ्तार अधिक होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया। कल्याणपुरी थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।