संविधान ईमानदारी से लागू हो दुनिया में अव्वल होगा देश

संविधान ईमानदारी से लागू हो दुनिया में अव्वल होगा देश


नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में शिक्षा विभाग के तीन माह से चल रहे 'कांस्टीट्यूशन एट 70' कैंपेन के समापन सत्र में कहा कि संविधान के कारण भारत एक साथ भी है और खूब तरक्की भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान इतना बेहतर है कि एक दिन के लिए भी ईमानदारी से लागू कर दिया जाए तो देश को दुनिया में नंबर एक के स्थान पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता।


 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच साल में दिल्ली सरकार इसी संविधान से चलने की कोशिश कर रही है। समानता व शिक्षा जैसे अधिकारों को वास्तविक रूप में दिल्ली में लागू किया है। बाबा साहेब आंबेडकर के सपनों को दिल्ली में पूरा किया। यहां अमीर व गरीब के बीच की दीवार गिर गई है। उन्होंने कहा कि संविधान लागू हुए आज 70 साल हो गए हैं। ऐसे देश का संविधान लिखना आसान नहीं था, जिसमें इतनी विविधता, इतने धर्म, संस्कृति हैं। बाबा साहेब ने पूरी दुनिया के संविधान पढ़े। उनमें जितनी अच्छी बातें थीं, सभी को डालकर इतना अच्छा संविधान दिया। इस दौरान स्कूलों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और अन्य अधिकारियों को संविधान की शपथ दिलाई गई।
सरकारी विभागों में संविधान की शपथ
दिल्ली के सभी सरकारी विभागों में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान दिल्ली विकास प्राधिकरण, एनडीएमसी, नॉर्थ डीएमसी, ईडीएमसी, साउथ डीएमसी, दिल्ली पुलिस, डीटीयू, डीयू, पीडब्ल्यूडी, दिल्ली ट्रांसपोर्ट और दिल्ली जल बोर्ड आदि सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान की शपथ लेकर ईमानदारी बरतने का संकल्प लिया।