किताब और चप्पल में छुपाकर विदेशी करंसी ले जा रहे चार अफगानी पकड़े

 


किताब और चप्पल में छुपाकर विदेशी करंसी ले जा रहे चार अफगानी पकड़े


किताब और चप्पल में छुपाकर विदेशी करेंसी ले जा रहे चार अफगानी नागरिकों को सीआईएसएफ ने आईजीआई एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात पकड़ लिया। उनके पास से 35 लाख रुपये कीमत की विदेशी व करीब सवा लाख भारतीय करेंसी मिली है। वैध कागजात नहीं दिखाने पर सभी नागरिकों को कस्टम के हवाले कर दिया गया।  


 

सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की सर्विलांस टीम ने चार विदेशी नागरिकों को टर्मिनल तीन पर संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा तो उन्हें हिरासत में लेकर उनके बैग की जांच की।

तलाशी में उनके बैग में किताब और चप्पल में छुपाकर रखे 35 लाख की कीमत की विदेशी करेंसी मिली तथा करीब सवा लाख रुपये भी मिले। विदेशी नागरिकों की पहचान अफगान निवासी अब्दुल सलाम, रूहुल्लाह अमीन, मोहम्मद बकीर और अमिनुल्लाह रोहानी के रूप में हुई।

नागरिकों ने बताया कि वह काबुल जाने के लिए एयरपोर्ट पर आए थे। इतनी मात्रा में मिली विदेशी करेंसी के बाबत नागरिकों को कागजात दिखाने के लिए कहा गया लेकिन वह कोई कागजात नहीं दिखा पाए। उसके बाद सीआईएसएफ अधिकारियों ने कस्टम अधिकारियों को बुलाकर सभी विदेशी नागरिकों को उनके हवाले कर दिया।