ज के दाम पर सोशल मीडिया भी रोया, यूजर्स बोले- मेरे करन अर्जुन आएंगे दो किलो प्याज लाएंगे
ज की कीमतों में लगातार तेजी का मुद्दा शुक्रवार को भी गर्माया हुआ है। जहां यह मुद्दा गुरुवार को संसद में भी गूंजा, वहीं इसके मीम्स सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। डीएमके सांसद कनीमोझी ने शून्यकाल में पूछा कि प्याज की बढ़ती कीमतों को काबू में करने के लिए केंद्र सरकार क्या रही है। प्याज की कीमतें तीन गुणा बढ़कर 100 रुपये प्रति किलों पर पहुंच गई है। इससे आम आदमी के घर का बजट बिगड़ गया है। आगे देखिए सोशल मीडिया के वायरल मीम्स कारोबारी विशेषज्ञों का कहना है कि प्याज की मौजूदा कीमतों में बढ़ोतरी के लिए जमाखोरी जिम्मेदार है, इसके साथ ही अतिवृष्टि से भी प्याज की फसलों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ द्वारा प्याजों को रखे जाने के लिए अपनाए जाने वाले पारंपरिक तरीके भी इसके लिए जिम्मेदार है। यहां रखी गई ज्यादातर प्याज खराब हो गई।
इसके साथ ही कनीमोझी ने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा था कि प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगने के बावजूद कीमतें क्यों नहीं थम रही है। उन्होंने इस पर चर्चा कराए जाने की मांग भी की।