6 माह से नोएडा डिपो में खड़ी बस का दो बार चालान

 


6 माह से नोएडा डिपो में खड़ी बस का दो बार चालान


नोएडा डिपो में पिछले 6 माह से खड़ी बस का दिल्ली यातायात पुलिस ने दो बार में 8700 रुपये का चालान कर दिया। चालान की रसीद डिपो पहुंचने पर एआरएम अनुराग यादव ने यातायात पुलिस को दस्तावेज के साथ एक पत्र लिखकर भेजा है।


 

उनका कहना है कि बस मई से डिपो के अंदर ही खड़ी है। जिसकी नीलामी भी हो चुकी है। ऐसे में दो बार चालान कैसे काट दिया गया। पड़ताल की गई तो पता चला कि एक चालक रोडवेज की बस का नंबर ऑटो में लगाकर चला रहा है।

जिसका नंबर यूपी14 एटी 9047 है। ऑटो भजनपुरा का है। दोनों ही चालान विद आउट यूनिफार्म व अधिक सीट के हैं। बता दें कि इस तरह के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। पिछले दिनों एक युवक चालान लेकर ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंचा। जांच में पता चला कि बाइक का नंबर कोई स्कूटी पर लिखकर चला रहा था।