दिल्ली में प्रदूषण से लोग बेहाल, नगर निगम कर रही पानी का छिड़काव
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में काफी इजाफा हुआ है। वायु सूचकांक करीब 250 के करीब पहुंच चुका है। इसी को देखते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने लक्ष्मी नगर के आसपास की सड़कों पर पानी का छिड़काव किया है। पानी का छिड़काव प्रदूषण के रूप में धूल को कम करने के लिए किया गया है।
मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा में भी मामूली सुधार देखा गया। सतह पर चलने वाली तेज हवाओं से दिल्ली के प्रदूषकों को दूर-दूर तक फैला दिया। इससे वायु गुणवत्ता सूचकांक 250 के करीब पहुंच गया। हालांकि, अभी भी यह खराब स्तर पर बना हुआ है।
वहीं, रविवार को एक बार फिर से गुणवत्ता खराब होने का अंदेशा सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने जताया है। सफर का कहना है कि शुक्रवार को दिल्ली की सतह पर चलने वाली हवाओं की चाल तेज रही। इससे प्रदूषक दूर-दूर तक फैल गए। इसका सीधा असर वायु की गुणवत्ता पर पड़ा।